परवरिश योजना से लाभुकों को आच्छादित करने के लिए लगाया गया कैम्प।

परवरिश योजना से लाभुकों को आच्छादित करने के लिए लगाया गया कैम्प।

Bettiah Bihar West Champaran

24 बच्चों का अभिभावक के साथ खोला गया संयुक्त बैंक खाता तथा भरवाया गया आवेदन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट,

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज दिनांक-22.09.2022 को गौनाहा प्रखंड अंतर्गत कुष्ठ कॉलोनी, मंगुराहा में कुष्ठ रोग से ग्रसित माता-पिता के बच्चों को परवरिश योजना से आच्छादित करने हेतु विशेष कैम्प लगाया गया।

उक्त विशेष कैम्प में कुल-24 बच्चों का अभिभावक के साथ संयुक्त बैंक खाता खोला गया तथा परवरिश योजना से आच्छादित करने हेतु फॉर्म भरा गया। दिनांक-27.09.2022 को रामनगर प्रखंड अंतर्गत कुष्ठ कॉलोनी, भैरोगंज में तथा दिनांक-29.09.2022 को चनपटिया प्रखंड अंतर्गत कुष्ठ कॉलोनी, सतवरिया में विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

गौनाहा प्रखंड में आयोजित विशेष कैम्प में जिला बाल संरक्षण इकाई, पश्चिम चम्पारण के पदाधिकारी, कर्मी, एलडीएम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नरकटियागंज, एसबीआई एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *