सेवा पखवाड़े के तहत सांसद ने किया छठ घाट की सफाई!

सेवा पखवाड़े के तहत सांसद ने किया छठ घाट की सफाई!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने स्थानीय बाजार स्थित छठिया घाट पर सफाई अभियान चलाया।इस दौरान सांसद ने छठिया घाट परिसर में अपने पूरे टीम के साथ झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी जी के अगुवाई में देश का चौतरफा विकास हुआ है।विश्व मे भारत के विकास और सौहार्द की डंका बज रही है।प्रधानमंत्री  के जन्मोत्सव को लेकर तालाबों के संरक्षण और साफ सफाई को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है।एक सवाल के जवाब में सांसद श्री दुबे ने बताया कि सिकटा पंचायत व दूरदराज से आये लोगों को पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है।एक जगह को चिन्हित कर आरओ लगवाने की बात बताया।वही सिकटा में 10 टावर लाइट लगवाने की मांग पर सांसद ने भरोषा दिलाया कि आप सब उपयुक्त स्थान का चयन करें शीघ्र ही टावर लाइट लगवा दिया जाएगा।इसका स्वागत लोगों ने किया।उधर ग्रामीणों ने सांसद से नरकटियागंज-रक्सौल पर ट्रेनों के परिचालन बढ़वाने की बात कही।जिसपर सांसद ने कहा कि ट्रेन पहले जैसा सुचारू रूप से चले इसके लिए संघर्ष जारी है।प्रयास है कि पूर्व की भांति इस रेलखंड पर ट्रेन सुचारू रूप से चले।मौके पर सत्यप्रकाश सर्राफ,विधानसभा प्रभारी कौशल किशोर पांडेय, भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष गोबिंद महतो, पश्चिमी के बुनिलाल राम,अनिल सिंह,बीरेंद्र मिश्र,लक्ष्मण ठाकुर, लखन समेत कई अन्य ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *