पांच अपहरण कर्ता गिरफ्तार, अपहरण कर्ता मझौलिया थाना के चौकीदार का पुत्र।

पांच अपहरण कर्ता गिरफ्तार, अपहरण कर्ता मझौलिया थाना के चौकीदार का पुत्र।

Bettiah Bihar West Champaran

अपहृत कई थाने के वान्टेड

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की रिपोर्ट!

मझौलिया: थाना क्षेत्र के बैठनिया भनाचक पंचायत में अपहरण कर तीन दिनों तक घर छुपा कर रखने व पटना ले जाने के क्रम में बेखबरा पुल के समीप से गाड़ी सहित अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस संदर्भ में बताया जाता है कि बेतिया नौरंगाबाद के त्रिभुवन मिश्रा के पुत्र चंदन मिश्रा को बैठनिया भनाचक पंचायत के मोहम्मद इकबाल,मैनूल अहमद, लक्ष्मण पासवान, शेख सोनू, एवं शेख अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभय कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि चंदन व चौकीदार मोहम्मद इजहार के पुत्र अफरोज दोनों तकरीबन 15 साल से दोस्त थे ।चंदन का उसका घर आना जाना पहले से ही था ।

इसी बीच कुछ रुपयों को लेनदेन को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया जिसके चलते चंदन को अफरोज द्वारा अपने गांव में 3 दिन तक बंधक बनाकर रख लिया गया था।इसी बीच चंदन मिश्रा ने मोबाइल से इसकी सूचना अपने परिजन को दी ।चंदन की मां शोभा देवी द्वारा मझौलिया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि चंदन मिश्रा को पकड़कर मझौलिया थाना में तैनात चौकीदार शेख इजहार के पुत्र अफरोज द्वारा उसे पटना लेकर भागने की सूचना पुलिस को मिली वही इसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया व अपहरण में शामिल 5 लोगों को पकड़कर मझौलिया पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है।

जबकि अपहरण कर्ता का मुख्य मास्टरमाइंड चौकीदार का पुत्र अफरोज अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।इसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जप्त किया गया है।  वहीं चंदन मिश्रा पर भी पूर्व से कई मामले नगर थाने में दर्ज है चंदन मिश्रा को भी नगर थाना को सुपुर्द किया जा रहा है। जिसे भी जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *