ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: लौरिया प्रखंड अंतर्गत कटैया के सैकड़ो परिवारों के बीच बगहा चीनी मिल के एमडी सह भाजपा नेता दीपक यादव ने अपने निजी सेवा दल के सदस्यों के द्वारा सूखा खाद्य सामग्री का वितरण जरूरतमंद परिवारों को दिया। लॉक डाउन के संकट काल से लेकर अब तक गरीब व असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण लगातार जारी है।
वही प्रतिदिन कामगार मजदूरो के बीच भोजन के संकट उत्पन्न हो गए थे। जिसको लेकर दीपक यादव द्वारा अपने निजी सेवा दल के सदस्यों के सहयोग से लगातार गरीब, लाचार,व असहाय लोगो में खाद्य सामग्री का वितरण उनके बीच अपने निजी सवारी द्वारा पहुचाया जा रहा है। वही बगहा चीनी मिल के एमडी सह भाजपा नेता दीपक यादव ने बताया कि हमारा मकशद है।
कोई भी गरीब परिवार इस संकट के घड़ी में भूखा नही रहे। इसलिए लगातार खाद्य सामग्री का वितरण जारी है। और आगे भी जारी रहेगा। मौके पर कृपा शंकर तिवारी गन्ना प्रबंधक, मनोज तिवारी, रविकेश पाठक, राधेश्याम यादव, देवेंद्र सिंह, बटेश्वर यादव, कामेश्वर यादव, मुन्ना सिंह, रमेश सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।