स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच योग शिविर का शुभारंभ किया गया!

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच योग शिविर का शुभारंभ किया गया!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं माॅर्निंग विथ मंच के अंतर्गत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, बेतिया द्वारा लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर में नियमित योग क्लास का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प. चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार ने योगाभ्यास कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंच अपनी सामाजिक एवं सकारात्मक गतिविधियों से सदैव सक्रिय रहता है। योग शिविर की शुरुआत प्रशंसनीय पहल है। नियमित योग से जहाॅं आपको स्वस्थ शरीर एवं खुशहाल जीवन प्राप्त होता है वहीं आपकी ऊर्जा और क्रियाशीलता में भारी वृद्धि होती है। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला सचिव सह नेशनल योगासन जज एवं योग क्लास के प्रशिक्षक पवन कुमार ने कहा कि जीवन के वास्तविक सुख एवं समस्त रोगों से मुक्ति का सबसे सरल व सुलभ कोई साधन है तो वह योग का अभ्यास है। मंच के अध्यक्ष अर्पित केशान ने बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु मंच के सदस्यों व इच्छुक आमजनों के लिए योग शिविर शुरू किया गया है जो लगातार चलता रहेगा। मौके पर मंच के निवर्तमान अध्यक्ष शत्रुघ्न अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अमन अग्रवाल, राहुल सराफ, रोहित सराफ, निशांत शर्मा, रवि उदयपुरिया, आनंद सिंघानिया, मोहित झुनझुनवाला आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *