ग्रामीण की पिटाई मे बैरिया थाना अध्यक्ष को निलंबित करो-ज्वालाकांत द्विवेदी भाकपा!

ग्रामीण की पिटाई मे बैरिया थाना अध्यक्ष को निलंबित करो-ज्वालाकांत द्विवेदी भाकपा!

Bettiah Bihar West Champaran

बैरिया थाना बना है दलालों का अड्डा।

बैरिया( पश्चिमी चंपारण)
बेतिया नगर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैकडो कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । इस दौरान अंचल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लूटखसोट और तानाशाही रवैया को लेकर नारेबाजी की गई । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव ज्वालाकांत द्विवेदी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज व परिमार्जन के नाम पर अंचल मे लूट मची है । वही थाना मे जमीनी विवाद मे मोटी रकम लेकर बैरिया थाना अध्यक्ष द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है । पिछले दिनो मलाही बलुआ पंचायत के अशोक पंडित को बैरिया पुलिस ने जमकर पिटाई की । आज उसका इलाज जीएमसीएच मे चल रहा है । मगर पुलिस के दवाब के कारण घायल अशोक का फर्दबयान नही हो रहा है । भाकपा ने कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को अविलंब निलंबित किया जाए । साथ ही घायल के बयान पर अविलंब एफआईआर किया जाए । अगर ऐसा नही होगा तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगा । वीरेन्द्र राव ने कहा कि सभी को पचास यूनिट बिजली फ्री किया जाए । बब्लू द्विवेदी ने कहा बसे गरीबों को शीघ्र पर्चा दिया जाए । हरिहर साह ने कहा भाकपा अपने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन की है । चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि सभी संविदा कर्मियों की नौकरी स्थाई की जाए । भाकपा कार्यकर्ताओ ने पहले प्रदर्शन किया । उसके बाद धरना पर बैठ गये । इन लोगो कि मांग है कि मनरेगा कि मजदूरी पांच सौ हो , खिरियाघाट से लौकरिया और संतघाट से पखनाहा जाने वाली सडकों का उच्चीकरण व चौडीकरण किया जाए । इसके अलावे दो दर्जन से अधिक मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *