मदरसा की लापरवाही से 607अंक लाने वाला छात्र फेल।

Bettiah Bihar West Champaran

रिजल्ट देख छात्र ने खोया आपा, करने लगा अपने आप को नुक्सान पहुंचाने की हरकत।

मदरसा व पटना बोर्ड में पहुंच परिजनों ने की शिकायत।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की बयूरो रिपोर्ट!

नौतन। स्थानीय पशिचमी नौतन पंचायत के संतपुर में अवस्थित मदरसा इसराफिलिया से पढ़ाई करने वाले छात्र मोहम्मद रेहान असरफ के मैट्रिकपरिक्षा में 607 अंक लाने के बाद भी मार्कशीट में छात्र को फेल करा दिया गया है। मार्कशीट देखते ही छात्र अपना दिमागी संतुलन खो बैठा। और अपने आप को नुक्सान पहुंचाने की हरकत करने लगा । प्रखंड के खाप टोला गांव निवासी छात्र के पिता नेयाज असरफ द्वारा इसकी शिकायत मदरसा व पटना बोर्ड में किया गया है। छात्र के पिता ने बताया कि इसी वर्ष छात्र मदरसा इसराफिलिया सन्त् पुर् के माध्यम से फोकानिया का एग्जाम दिया था। मार्कशीट में छात्र ने 607 अंकप्रथ्म् श्रेणीका लाया । लेकिन मदरसा इसराफिलिया के प्रधान मौलवी की चूक व लापरवाही के कारण छात्र के हाथ में फेल का मार्कशीट हासिल हुआ ।मालूम हुआ की जो यहां से कागजात पटना मदरसा बॉर्डमे गया है उसमे जो बिद्यार्थी परिक्षा दिया हि नही उसकों पास करा दिया गया और जो परीक्ष दिया है उसे फेल करा दिया गया ! छात्र ने जब अपने मार्कशीट पर अंक के बगल में फेल देखा तब से अपना दिमाग़ी संतुलन खो कर अपने आप को नुक्सान पहुंचाने का कोशिश करने लगा।उसके हरकत को देख पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं अपने बच्चे के भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं ।छात्र के पिता ने कहा कि ना है कि मदरसे की एक गलती से उनके बच्चे का एक साल का कैरियर बरामद होते दिख रहा है। छात्र के पिता ने कहा कि उनके बच्चे के रिजल्ट में अगर जल्द सुधार नहीं होता है तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व शिक्षा विभाग के सचिव के के पाठक से करेंगे।तथा जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। वहीं इस संबंध में मदरसा के प्रधान मौलवी अबुजर ने बताया कि मदरसा से ही गलती हुई है। रिजल्ट सुधार को लेकर मदरसा बोर्ड में पहल किया जा रहा है।नाम नहीं छापने के शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया की इस मदरसे में प्रायोगिक परीक्षा की खानापूर्ति केवल की गयी है !इसकी सच्चाई जानने के लिए उत्तीर्ण परीक्ष्हार्थियों के दस्तख्त का मिलान कराना होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *