रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर/ बेतिया( पश्चिमी चंपारण)
पूरे बिहार में कई विशेषताओं में है पहचान रखने वाला चीनी मील हरिनगर शुगर मिल्स लिमिटेड का आज पुनः हर वर्ष की भांति नव मंगल कामना के साथ वर्ष 2023-24 के पेराई सत्र के लिए ”डोंगा पूजन” विधिवत वैदिक मंत्रोचारण के उपरांत शुरू किया गया। पूजा पर बैठे नए चीफ जनरल मैनेजर मैनेजर के०पी० सिंह ने पूजा के उपरांत बताया कि ‘किसान भाइयों के हितों का विशेष ख्याल रखा जाएगा, ट्रैक्टर ट्राली की चालक गाड़ी बांध के सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।”
श्री केपी सिंह ने बताया कि लगभग 1.75 लाख करोड़ क्विंटल का लक्ष्य इस बार पेराई सत्र 2023-24 में रखा गया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।मील में गन्ना आपूर्ति में छोटे-छोटे किसानों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।साथ-साथ गन्ना आपूर्ति के चंद दिनों बाद ही किसानों को उनके बैंक खातों में उनके गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा।”
जनरल मैनेजर फार्म श्री एम०के सिंह ने बताया कि ‘इस बार किसान सुविधा को लेकर एक किसान ऐप लॉन्च किया गया है, इस ऐप के माध्यम से किसान अपने कैलेंडर के हिसाब से चालान की स्थिति एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को रजिस्टर मोबाइल पर चालान भी निर्गत किया जाएगा,चालान निर्गत के एक सप्ताह के अंदर मील में किसानों को अपने गन्ने की आपूर्ति दर्ज कराना होगा।”
इसके अलावा उन्होंने किसानों को मील की ओर से गन्ने के नए किस्म पर मिलने वाले सब्सिडी की जानकारी देते हुए कहा कि “सब्सिडी को लेकर किसान आवेदन करें नए किसानों को इस बार सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा।”
शुगर मील के एम०डी ने बताया “स्थानीय गन्ना किसानों की स्थिति में सुधारों इसको लेकर मील प्रबंधन लगातार प्रयासरत है,कम लागत में किसानों को अधिक उपज प्राप्त हो इसको लेकर मिल की ओर से कई नए प्रभेदों पर कार्य किया जा रहा है ताकि किसानों के उपज ज्यादा हो और आर्थिक स्थिति में सुधार हो।”
इस डोंगा पूजन में चीनी मील के एम०डी० श्री वेदांत दीप्ति सहित मुख्य अधिकारियों में जी०के० चाणक्य-जनरल मैनेजर(फाइनेंस),श्री के०पी० सिंह-चीफ़ जनरल मैनेजर, श्री मनन सिंह-जनरल मैनेजर(फार्म्स) ,श्री एस०के० जोशी-जनरल मैनेजर (T)(E), श्री एच०के० यादव-जनरल मैनेजर(डिस्टलरी), श्री एम०एल शर्मा-जनरल मैनेजर(केन), श्री एम० के० मिश्रा- प्रभारी जनरल मैनेजर(T)(P) आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहें।
किसानों में मुख्य रूप से प्रमुख बड़े किसान भजपा के वरिष्ठ नेता मधुकर राय,पूर्व संस्थिक वित्त मंत्री रामप्रसाद यादव,सहजानंद चौधरी (चनपटिया) तथा उनकी भतीजी,एम०एल०सी सौरव कुमार के रिश्तेदार,नंदू बाबू बड़े किसान रामनगर,डॉ०किरणशंकर झा ,अरविंद राय बेलासपुर(गुदगुदी फार्म),राकेश राय,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव,रामा यादव (बड़ा बेलवा),उमेश यादव,रामधारी यादव (शेरपुर सिरिसिया), जितेंद्र ध्वज सिंह(शेरहवा मस्जिदवा),पहलाद महतो(हरदी),सचिन सिंह(कठ सीकरी),प्रमोद सिंह, विजय गिरी(हरपुर),श्याम अग्रवाल (रामनगर),फजलू रहमान(देवराज),अख्तर अली,अर्शद अली,सकील अहमद पूर्व मुखिया, बुलबुल सिंह मुखिया,योगेंद्र ओझहिया(बनकटवा,मंचन्गवा),शेख मुन्ना(हरदी),शेख हनान (फुलकॉल),बिरेंदर शर्मा,राजेश शर्मा(खोरा),शशिभूषण मिश्र(बेलवा),अर्जुन दास -डीलर सह किसान(बेलासपुर),ब्रजभान श्रीवास्तव (बेलवा),आलोक तिवारी(चमुआ),शेख मुसन्निफ़,शेख फ़ैयाज़,शेख अब्बास सभी (लंगड़ा) के साथ सैकड़ो किसानों ने इस डोंगा पूजा में शिरकत किया तथा इस डोंगा पूजन पेराई सत्र के आरंभ के साक्षी बनें।
ज्ञात हो कि निर्धारित समय 10:00 AM से ही ईख पेराई आरंभ हो गया। नियमानुसार प्रारम्भ में उत्तम कोटि सी०ओ० 0238 , सी ओ 0118, सी ओ पी 9301, सी ओ पी 16437 (RG-1) एवं सी ओ 15023 के अगात प्रभेदों की खूंटी तथा मोरहन ईख आपूर्ति ने अनुसार ली जाएगी। बैल गाड़ी/टायर गाड़ी के s.m.s पर केवल टायर गाड़ी ही लिया जाएगा और इसका अधिकतम वज़न 45 क्विंटल तक मान्य होगा। छीटे टेलर के लिए अधिकतम 60 क्विंटल तक वजन मान्य होगा और बड़े टेलर के लिए वज़न अधिकतम 140 क्विंटल निर्धारित है।sms आने पर ही ईख की कटाई हो।गन्ने का वजन निर्धारित समय के भीतर ही कराना ही अनिवार्य होगा इत्यादि उपरोक्त बातें मील द्वारा दिशानिर्देश दिया गया है।
गत वर्ष मील को मार्च के महीने में बंद किया गया था जबकि इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में बंद करने का अनुमान है।