सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने सरगटिया पंचायत के मगलहिया निवासी शर्मा शाह के पुत्र अमरजीत कुमार की मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलकर दिया संभावना!

सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने सरगटिया पंचायत के मगलहिया निवासी शर्मा शाह के पुत्र अमरजीत कुमार की मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलकर दिया संभावना!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा
सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने सरगटिया पंचायत के मगलहिया निवासी शर्मा शाह के पुत्र अमरजीत कुमार की मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलकर दिया संभावना!

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सरगटीया पंचायत के मंगलहिया निवासी शर्मा साह के पुत्र अमरजीत कुमार की मौत की खबर पर पीडित परिवार से मिलकरपरिजनों को संतावना दिया। विधायक के साथ भाकपा के अंचल सचिव सुबोध मुखिया, गुजेश्वर कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि उमेश पंडित आदि ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुये जांच का किया मांग किया है। विधायक ने कहा कि मृत युवक काफी होनहार था। उसका अग्निवीर के लिए चयन कर लिया गया था। उसे 28 अक्टूबर को योगदान करना था। वह 16 अक्टूबर की शाम से ही लापता था। बताया जा रहा है कि वह शौच के लिए नदी के तरफ गया था। प्रशासन द्वारा उसे खोजने का काफी प्रयास किया गया। शव की स्थिति देख उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हो सकता है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया गया हो। भाकपा(माले)के इंसाफ मंच व भाकपा ने इस घटना में न्याय के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरूप राय ने कहा कि मगलहिया के पास सिकरहना नदी के किनारे से मृत युवक का एक चप्पल लापता होने के दिन ही रात में मिला था। पुलिस हर विन्दू पर जांच कर रही है।जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *