सिकरहना नदी में एक युवक का शव क्षत विक्षत तैरता हुआ देख गांव में फैली सनसनी ग्रामीणों ने गोपालपुर थाना को किया सूचित।

सिकरहना नदी में एक युवक का शव क्षत विक्षत तैरता हुआ देख गांव में फैली सनसनी ग्रामीणों ने गोपालपुर थाना को किया सूचित।

Bettiah Bihar West Champaran

गोपालपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया!

घटना के जांच में जुटी गोपालपुर पुलिस!

सिकटा ‌ संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) गोपालपुर थानाक्षेत्र के सुन्दरगांवा के पास सिकरहना नदी से एक युवक का छतविछत शव तैरता हुआ मिला।इसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दिया।घटनास्थल पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। शव की पहचान मगलहिया के शर्मा साह के पुत्र रंजीत उर्फ अमरजीत कुमार(21) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की शाम से लापता था। शौच के दौरान उसका पैर फिसल जाने से डुब जाने की सम्भावना जताई जा रही है। युवक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था। इसका चयन अग्निवीर में हो चुका था। 28 अक्टूबर को योगदान देने जाना था। मृत युवक को दो बहन व एक भाई था। यह दूसरा संतान था। जिसमें बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि युवक सोमवार की शाम सिकरहना नदी के किनारे शौच करने गया था। उसी दौरान पैर फिसलने वह नदी में डूब गया था। उसे कुछ लोग नदी किनारे देखें भी थे। उसी दिन रात दस बजे उसके लापता होने की सूचना पुलिस को मिली । सूचना पर उसकी खोजबीन की गई। मगलहिया घाट के बगल में नदी किनारे से उसका एक चप्पल भी बरामद किया गया था। उसके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। मंगलवार को एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सिकरहना में युवक का काफी तलाश किया गया। लेकिन सफलता नही मिली। बुधवार की शाम सुन्दरगांवा के लोगों ने सिकरहना नदी में तैरता हुआ एक शव को देखा। जिसे बांस के सहारे किनारा किया। ग्रामीणों ने उसकी पहचान किया। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *