नगर ऐतिहासिक रानी पोखरा और धोबीघाट पोखर का 89.81 लाख से सौंदर्यीकरण व छठघाट निर्माण:गरिमा

नगर ऐतिहासिक रानी पोखरा और धोबीघाट पोखर का 89.81 लाख से सौंदर्यीकरण व छठघाट निर्माण:गरिमा

Bettiah Bihar West Champaran

दशकों से उपेक्षित दोनों ऐतिहासिक पोखरों के सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण योजनाओं का महापौर ने बाँटा कार्यादेश!

नगर निगम के दर्शकों से उपेक्षित ऐतिहासिक महत्व वाले दोनों पोखरों के साथ कुल डेढ़ दर्जन विकास योजनाओं पर खर्च होंगे कुल 1.85 करोड़,!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) नगर निगम क्षेत्र के दो ऐतिहासिक छठ घाटों पर सीढ़ी घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजनाओं का कार्यादेश महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने जारी कर दिया है। महापौर ने बताया कि इनमें वार्ड 19 स्थित बसवरिया के ऐतिहासिक “रानी पोखरा” के किनारे सीढ़ी घाटों का निर्माण एवं सौर्न्‍दीकरण कार्य कुल 89,81820 की लागत से कराया जायेगा। जिसमें बसवारिया के रानी पोखरा के सौंदर्यीकरण और छठ घाटों के निर्माण पर कुल 47, 95,740 की लागत से कार्यादेश दी गई है। इसी प्रकार बानूछापर में निगम क्षेत्र के वार्ड 29 के अवस्थित और दशकों से उपेक्षित धोबिया घाट पोखरा के किनारे सीढ़ी घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की योजना भी ई टेंडरिंग से आवंटन के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने कार्यादेश जारी कर दिया है। इस योजना को कुल 41,86,080 की लागत से कराए जाने का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। छठ महापर्व पर इन योजनाओं के लिए कार्यादेश जारी करने के बाबत महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि संभवतः बहुत कम लोग जानते होंगे कि बसवरिया मुहल्ले के रानी पोखरा पर खुद बेतिया राज की महारानी और राज परिवार के लोग छठ करते थे। उन्होंने बताया कि रानी पोखर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बेतिया राज के द्वारा इस रानी पोखर को एक स्लूइस गेट बना कर गंडक नदी से जुड़ी चंद्रावत नदी से जोड़ा गया था। जहां तक गंडक नहीं का बहता पानी उक्त स्लूइस गेट के माध्यम से पहुंचाया जाता था। दशकों से उपेक्षित इस ऐतिहासिक पोखरे पर छठ घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की इस महत्वाकांक्षी योजना पर अमल शुरू हो गया है। महापौर ने बताया कि इसके साथ ही नगर निगम के विभिन्न वार्डों में आरसीसी नाला और पीसीसी सड़क निर्माण की कुल एक करोड़ की लागत वाली करीब डेढ़ दर्जन पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला और पेवर ब्लॉक सड़क की योजनाओं का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। इनमें वार्ड 01 के राजेश कुमार के घर से मधुकर मिश्रा के घर होते हुए जितेन्‍द्र कुमार के प्लॉट तक 4,01,850 की लागत वाली सड़क एवं नाला निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 11 में अब्दुल रहमान के घर से मोहम्मद मुस्‍तफा के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य का कार्यादेश भी महापौर द्वारा संवेदक को जारी कर दिया गया है। वही वार्ड 11 में ही मनोज कुमार के घर के पीछे से लक्ष्‍मण प्रसाद के किराना दुकान होते हुए शम्‍भू प्रसाद के घर तक 6,40,350 लागत वाली आरसीसी नाला व पेवर ब्‍लॉक सड़क बनाने का कार्यादेश एवं वार्ड 14 में नाजनी चौक से राजेश सोनी के घर तक 27.67 लाख लगे वाली आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण का कार्यादेश जारी हो गया है। वही वार्ड 21 में विश्‍वनाथ प्रसाद वकील के घर से बड़ा बाबू के घर तक आरसीसी नाला व छोटा पुलिया और बुटटी महतो के घर से नोनिया टोला में तथा दरोगा टोला में ललन पटेल के घर के पास पुलिया निर्माण कार्य का कार्यादेश जारी हो गया है। वार्ड 21 में बलराम श्रीवास्‍तव के घर से जमीर मियाँ के घर तक तथा जगदम्‍बानगर चौक से चन्‍द्रावत नदी तक और लालबाबू श्रीवास्‍तव के घर से अमीर मियाँ के घर तक आरसीसी नाला निर्माण का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड 23 में पिंजरा पोल गौशाला के समीप स्थित वीणा फॉमेसी के पीछे होकर गुजरे मुख्य नाले से होकर गुजरने वाले चिल्ड्रन पार्क रोड में 65,700 की लागत वाला आरसीसी पुलिया निर्माण की निविदा पर आधारित कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वार्ड 23 में ही शमशाद आलम के घर से श्रवण बैठा के घर तक तथा श्रवण बैठा के घर से शमीम मिस्‍त्री के घर तक कुल 7,08,930 की लागत से आरसीसी नाला निर्माण का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वही वार्ड 35 में ही मो.अमील के घर से अब्‍दुल रहमान के घर तक आरसीसी नाला एवं पेवर ब्‍लॉक सड़क निर्माण कार्य का आदेश दिया गया है। वही वार्ड 35 के ही कोड़ा बेलदारी मस्जिद से आफताब खान के घर तक कुल 4,06,800 की लागत वाले आरसीसी नाला निर्माण का कार्यादेश भी ई टेंडरिंग विधि से चयनित संवेदक के लिए कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। इसी तरह वार्ड संख्या 43 में महमूद अंसारी के घर से महबूब अंसारी के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर 4,27,320 का कार्यादेश जारी कर अविलंब उक्त नाले का निर्माण कराने के आदेश भी जारी किया गया है। वही
वार्ड 46 में हरेन्‍द्र प्रसाद के घर से एनएच 727 नाला तक 8,98,200 लागत वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड 46 में ही एनएच 727 से नवका टोला नरेश महतो के घर तक 6,44,400 लागत वाली पीसीसी सड़क निर्माण का आदेश भी संवेदक को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *