मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में नये सत्र संचालन के लिये बॉयलर पूजा सम्पन्न,उमड़ी भीड़।

मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में नये सत्र संचालन के लिये बॉयलर पूजा सम्पन्न,उमड़ी भीड़।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

बॉयलर से धुआं उगलना शुरू मझौलिया पश्चिम चंपारण।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) मंगलवार को विजयादशमी के दिन मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में सत्र 2023-24 के सफल संचालन के लिये बॉयलर में मुहूर्त के मुताबिक अग्नि प्रवेश किया गया।पूजा अर्चना में बतौर यजमान शुगर मिल के महाप्रवंधक यांत्रिकी संतोष कुमार शामिल हुए।उन्होंने पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की।सामूहिक रूप से बॉयलर नंबर 09,10 तथा 11 में अग्नि प्रवेश किया गया।हवन मेंश्रमिकों की भारी भीड़ उमड़ी। आचार्य पंडित चुनचुन पांडेय और उनके टीम के पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा कारखाना परिसर गुंजयमान रहा। जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ने बताया कि बिगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नॉन स्टॉपेज पेराई होगी।इसके लिये 30 अक्टूबर को ट्रायल होगी।उन्होंने बताया कि डोंगा की लंबाई 10 मीटर बढ़ायी गयी है।इससे गन्ना के पेराई क्षमता में बढ़ोतरी होगी।वही महाप्रवंधक उत्पादन सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि इस
बार शुगर रिफाइनरी का प्लान्ट स्थपित किया गया है।अतएव चीनी के क्वालिटी उत्तम होगा,जिसका उपयोग पेय पदार्थों में किया जायेगा।इस अवसर पर कंसलटेंट एस पी तिवारी,मैनेजर इंस्ट्रूमेंट के. के.ठाकुर,प्रधान रोकड़पाल राजकुमार झुनझुनवाला, बॉयलर मैनेजर हरि मोहन सिंह, मैनेजर इलेक्ट्रिकल आर पी त्रिपाठी,पीए मनमोहन पांडेय,ऑफिसर टाइम ऑफिस एस पी श्रीवास्तव, सिविल एक्सक्यूटिव विजय कुमार पांडेय,सुरक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्रा, अभियंता एस एन मिश्रा,कृष्णा कुमार,जितेंद्र कुमार यादव, ए पी भठ्ठ, मुकेश कुमार,शम्भू ठाकुर,उमेश कुमार,रामेश्वर महतोआदि मुख्य रूप से शामिल हुए।जीएम इंजीनियरिंग ने इस अवसर पर बायलर अटेंडेंटकेशव कुमार,निरंजन कुमार वर्मा सतीश सिंह,संपत शर्मा को पुरस्कृत किया।बाबा विश्वकर्मा का खूब जयकारा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *