सूचना प्राप्त होने पर विभाग कर्मी द्वारा बुझाई गई आग।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) मंगलवार के दोपहर नगर बेतिया के कम्युनिस्ट पार्टी चौक, वार्ड संख्या 18, स्थित ट्रांसफार्मर में लगी आग आसपास के स्थानीय लोगों में इस आग की घटना से बढ़ी बेचैनी स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग को सूचित की, सूचना पर पहुंची बिजली विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाते हुए आग पर नियंत्रण पाया तथा बिजली को दुरुस्त करते हुए समस्या से निजात दिलाई। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों सहित सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के प्रभाव से एवं बिजली के लोड पड़ने पर ट्रांसफार्मर में आग लगी, परंतु स समय सूचना मिलते हैं आग पर विभाग के कर्मियों द्वारा काबू पाया गया है।