पूर्वी चंपारण: तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर कांहीटोला के एसडीएम नगमा तबस्सुम को तुरकौलिया पूर्वी पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह एबी हास्पिटल की डायरेक्टर बेबी आलम ने बुके देकर सम्मानित किया है। नगमा के मोतिहारी स्थित नकछेदटोला आवास पर पहुंचकर बेबी आलम ने सम्मानित करते हुए बधाई भी दिया है। इस दौरान बेबी आलम ने कहा कि नगमा पंचायत व प्रखंड सहित पुरे जिले का नाम रौशन किया है। घर गृहस्थी संभालते हुए 67वें बीपीएससी परीक्षा में क्वालीफाई करते हुए 52 वां रैंक लाकर सफलता का परचम लहराया है। यह बहुत ही गर्व की बात है। नगमा के घर से उनका घरेलू रिश्ता है। वह नगमा को बचपन से जानतीं हैं। नगमा के सफलता पर उन्हें जो खुशी महसूस हो रही है उसे वह शब्दों में बयान नही कर सकतीं हैं। साथ ही यह भी कहा कि तुरकौलिया के इतिहास में पहली बार एक महिला बीपीएससी क्रैक कर एसडीएम बनने जा रही है। जिससे इलाके में खुशी की लहर है। खासकर कैरियर तलाश कर रहे छात्र-छात्राओं व महिलाओं के लिए नगमा हमेशा प्रेरणास्रोत बनीं रहेगीं। नगमा ने एक नजीर पेश किया है।
