अब विलंब कतई बरदास्त नही की जायेगी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) मतदाता सूचि के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम को ससमय सफल बनाने के लिए आज जिला पदाधिकारी – सह – जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के द्वारा अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में बताया गया कि 27 अक्टूबर 2023 से प्रपत्र 06, प्रपत्र 07 एवं 08 आदि के संग्रहन का कार्य चल रहा है। किन्तु इस कार्य में संतोषजनक प्रगति नही होने की स्थिति में जिला पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित सभी ई. आर.ओ. पदाधिकारीयों से कार्य में तेजी से प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही संग्रहीत प्रपत्र 06, 07, 08 का ई. आर. ओ. नेट पर प्रविष्ट कर दिया गया है। दोहरी प्रवृष्टि के मतदाता को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूचना अविलंब भेजने को कहा गया। सभी ई. आर. ओ. नेट पर नियमानुसार ससमय निष्पादन करने को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया। इस कार्य में चल रही विलंबता को प्रखंडवार समीक्षा करते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने की सभी ई.आर. ओ. व्यक्तिगत रूची लेते हुए इस कार्य में प्रगति लाये। विनोद कुमार एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता लोक शिकायत अनिल कुमार राय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार सहीत बेतिया अनुमंडलाधिकारी मौजूद रहे।