लालसरैया पंचायत में सैनेटाइजेर का छिड़काव नही होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुखिया का पुतला दहन।

लालसरैया पंचायत में सैनेटाइजेर का छिड़काव नही होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुखिया का पुतला दहन।

Bihar West Champaran
लालसरैया पंचायत में सैनेटाइजेर का छिड़काव नही होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुखिया का पुतला दहन।

लॉक डाउन पार्ट 02 खत्म होते ही शौचालय योजना और नल जल योजना की जांच को देंगे आवेदन

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर मुखिया का बिरोध करते शुक्रवार को मझौलीया प्रखंड कर लालसरैया पंचायत स्तिथ  वार्ड नम्बर 2 के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पंचायत की मुखिया मेनका देवी का पुतला दहन किया गया । साथ ही मुखिया विरोधी नारा लगाते हुए आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया ।

ग्रामीण सुरेश शर्मा , मंजीत यादव, ध्रुव साह , राजू साह, जोखन यादव, पवन गुप्ता, अखलेश साह , रामानंद यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस वैश्विक आपदा में भी मुखिया द्वारा सैनेटाइजेर का छिड़काव पंचायत में नही कराया गया ओर ना ही मास्क का ही वितरण किया गया।

ग्रामीणों  का आरोप था कि पूछने पर मुखिया पति रूपचंद दास द्वारा धमका दिया जाता है कि इससे मुझे इससे कोई मतलब नही है । मेरे पास पैसा नही है। जब कि पंचम वित्त आयोग की राशि से पंचायत को सैनेटाइज करना है ।

इधर वार्ड नम्बर 2 के ग्रामीणों का कहना है कि लॉक डाउन 2 खत्म होते ही  पंचायत में हुए नल जल योजना और शौचालय योजना की जाँच कराने हेतु जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत  पत्र देंगे ।इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार का कहना है कि इसकी जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *