बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों पर मैंनाटाड के कनीय विद्युत अभियंता ने कराया प्राथमिकी दर्ज!

बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों पर मैंनाटाड के कनीय विद्युत अभियंता ने कराया प्राथमिकी दर्ज!

Bettiah Bihar West Champaran नौतन लौरिया
बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों पर मैंनाटाड के कनीय विद्युत अभियंता ने कराया प्राथमिकी दर्ज!

बेतिया से वकीलुर रहमान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मैनाटाड( पश्चिमी चंपारण)
गलत ढंग से बिजली उपयोग करने के वालों उपभोक्ताओं को चिन्हित कर जेई अजीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाकर कारवाई की गयी है। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में गलत ढंग से बिजली उपयोग करने के मामले में तीन लोगों पर मैनाटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में मैनाटाड़ कनीय सारणी पुरुष लक्ष्मण प्रसाद, मानव बल एकबाली प्रसाद, और अनिल कुमार साह की बनायी गयी टीम के द्वारा अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के धोबनी और बौद बरवा गांव में छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान धोबनी गांव निवासी कैलाश पटेल , वशिष्ठ पटेल और बौद बरवा निवासी वृजमोहन राउत को अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के मामले में चिन्हित किया गया। इन लोगों के विरुद्ध छापेमारी करते हुए सर्विस तार को जब्त कर बिजली चोरी से राजस्व की हानि का निर्धारण करते हुए केस दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन प्रतिवेदित किया गया। वहीं मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जेई अजीत कुमार के आवेदन पर उक्त तीन लोगों के खिलाफ विद्युत उर्जा की चोरी करने के कारण विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *