बेतिया नगर निगम क्षेत्र के बसवरिया में 8 वर्ष का एक बालक धारदार हथियार से हुआ बुरी तरह घायल,इलाज जारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
बेतिया नगर निगम क्षेत्र के बसवरिया मुहल्ला में महावीरी अखाड़ा के पूर्व कर्तव्य दिखाने
के क्रम में एक 8 वर्षीय बालक धारदार हथियार से बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।
संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,महावीरी अखाड़ा के शुरू होने में अभी समय है,फिर भी नवयुवक इसको लेकर धारदार हथियार से अपना कर्तव्य अखाड़ा में दिखने के लिए लगे हुए हैं, इसी क्रम में एक 8 वर्षीय बालक,सौरभ कुमार जो बसावरीया पीपल चौक बड़ा मंदिर प्रांगण बसवरीय वार्ड नंबर 29 के पास का है।
वैसे तो पुलिस प्रशासन के द्वारा अखाड़ा उठाने की अनुमति नहीं है,फिर भी नवयुवक अपने-अपने मंदिर और चौक के पास विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से अपना कर्तव्य दिखाते हैंऔर इसी में कई प्रकार के घटना कोअंजाम देते हैं,
कुछ तो पूर्व के विवाद,आपसी भूमि विवादऔर कुछ आपसी रंजिश,आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भी घटनाएं घटती रहती हैं,पुलिस प्रशासन भी शांति समिति की बैठक करके लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करती है,मगर नवयुवक मानने वाले कहां हैं,आपसी रंजीश को भी इसीअखाड़े के खेल में निकाल लेते हैं।पुलिस प्रशासन को भी ऐसे स्थान पर पैनी नजर रखनी चाहिए ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घट सके,आपस में सांप्रदायिक सौहार्द,शांति बनी रहे।