प्लस टू में शिक्षकों व भवन के अभाव में बच्चों का भविष्य बना अंधकारमय।

प्लस टू में शिक्षकों व भवन के अभाव में बच्चों का भविष्य बना अंधकारमय।

Bettiah Bihar West Champaran नौतन

मध्य विधालय के शिक्षक कराते हैं बच्चों का पठन पाठन।

हाल नौतन प्रखंड के कुंजलहीं प्लस- टू- विद्यालय का।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

नौतन( पश्चिमी चंपारण) वर्ष 2021 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खड्डा कुंजलही प्लस टू में अभी तक शिक्षकों और भवन की उपलब्धता के अभाव में नामांकित 97 छात्र छात्राओं का पठन पाठन कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। इस स्थिति में प्लस टू के छात्रों का भविष्य अंधकारमय बनता जा रहा है।इस दिशा में विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्लस टू के बच्चों का पठन पाठन मध्य विधालय में नियोजित शिक्षकों के भरोसे संचालित किया जाता है। इस दौरान कर्ई वर्ग खाली रहता है। प्लस टू की दयनीय स्थिति को देख स्थानीय अभिभावकों में आक्रोश का माहौल कायम है। प्रखंड प्रमुख कृष्ण देव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनेकों अभियान शुरू किया है। जो सराहनीय कदम है.।लेकिन दुःख की बात है कि कुंजलहीं प्लस टू विधालय में शिक्षकों की संख्या और भवन नदारद होने से नामांकित बच्चों का पठन पाठन कार्य बाधित है। कहा कि यह समस्या केवल खड्डा कुंजलहीं प्लस टू विधालय की नहीं बल्कि नौतन के अधिकांश प्लस टू विधालय की है। जहां विभाग का नजर नहीं जा रहा है। कहा कि जब प्लस टू विधालय में भवन और शिक्षक नहीं रहेगें तो प्लस टू विधालय बनाने का क्या औचित्य है। आज के मौजूदा हालात के प्रति शासन और प्रशासन के लोग मुकदर्शक बने हुए हैं। प्रमुख ने इस दिशा में जिलाधिकारी से अपील किया है कि प्लस टू विधालय का औचक निरीक्षण करते हुए विधालय की समस्या का त्वरित निस्तारण करें। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *