समाहरणालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों में हुआ लाइव प्रसारण।
बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “06 करोड़ वयस्कों को 06 माह में लगेगा कोरोना टीका” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रखंड मुख्यालय में किया गया, जहाँ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों आदि सम्मिलित हुए।