बगहा के बाँसगांव परसौनी में दूषित एमडीएम खाने से बच्चों में फैला फ़ूड पोइसीनिंग!

बगहा के बाँसगांव परसौनी में दूषित एमडीएम खाने से बच्चों में फैला फ़ूड पोइसीनिंग!

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर/ बगहा (पश्चिमी चंपारण)
जहाँ बिहार सरकार गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना चलाया था जो सुचारू रूप से चल रहा था।सरकार का उद्देश्य था कि शिक्षकों पर एमडीएम बोझ ना बने इसी उद्देश्य से एनजीओ के माध्यम से तथा दूसरी गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से भोजन बनवाना शुरू तो कर दिया जिसके परिणाम ये है कि गुणवत्ता के अभाव में घटिया मटीरियल इस्तेमाल करने से इस तरह के मामले आये दिन सामने आते रहते है, उसी का उदाहरण है यह सनसनीखेज खुलासा ,प०चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज-बगहा थाना अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव परसौनी में एक बार फिर गुणवत्ता की गुणगान करने वाली बिहार सरकार के राज में दूषित एमडीएम खाने के कारण फूड प्वाइजन से कई स्कूली बच्चे बीमार हो गए।सभी बच्चों को एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। इस मिड डे मील भोजन खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चें बीमार हो गए है,और दो की स्थिति नाजुक है।फिलहाल बच्चों को रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया कराया गया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों पीएचसी रामनगर में ऑक्सीजन की कमी से एक मजदूर की मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *