मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)
जुड़वा नवजात शिशु को पिता द्वारा आशा कर्मी से मिलकर मार डालने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता काजल कुमारी ने थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के सेनवरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 रानी बाड़ी निवासी बुलेट पटेल की पत्नी काजल कुमारी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति बुलेट पटेल समेत सतन पटेल जुगानतीदेवी मनोज पटेल रुना देवी आदि को आरोपित करते हुए कहा है कि दहेज में एक लाख रुपए
और मोटरसाइकिल की मांग करते हैं तथा मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते रहते हैं। पीड़िता का कहना है कि इसी दरमियान मैं गर्भवती हो गई। मेरे पति और उनके घर वाले बच्चा गिराने का दबाव मुझ पर बनाने लगे। जब मैंने मना किया तो मेरे पति ने आशा कर्मी शांति देवी से मिलकर मेरे जुड़वा बच्चे को नुकसान करा दिया ।
पीड़िता ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि पीड़िता 5 माह की गर्भवती थी। पीड़िता द्वारा अपने प्रेमी पर शादी करने का जोर दिया जा रहा था।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। आरोपित प्रेमी और उसके घर वाले घर छोड़कर फरार हैं।अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
इधर इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।