फीता काटकर सांसद ने किया शमशान घाट का उद्घाटन।

Bettiah Bihar West Champaran

लड्डुओं से तौला गया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को।
शमशान घाट लोकार्पण से बसड़ा गाँव के ग्रामीणों में हर्ष।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया (पश्चिम चंपारण)
स्वर्गीय पूर्व विधायक डॉ मदन प्रसाद जायसवाल की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मझौलिया के मोहद्दीपुर पंचायत स्थित बसड़ा गाँव में शमशान घाट एवं चार दिवारी का उद्घाटन भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। तदुपरांत 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय डॉक्टर मदन प्रसाद जायसवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
समाजसेवी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्य सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत महोदीपुर पंचायत के बसड़ा गाँव मे 12 लाख 99 हजार 3सौ रुपए की लागत से शमशान घाट एवं चारदीवारी का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय दोनों समुदायों की आपसी रजामंदी से वर्ष 2091 में शमशान घाट को चिन्हित किया गया था । बिगा साह , अखिलेश पाल , काशी राउत , मदन साह , रामानंद साह , छठु राउत , राजू पासवान , बनारसी साह आदि ग्रामीणों ने बताया कि शव दाह कार्य करने में काफी कठिनाई होती थी । आस पास उचित स्थान
नही होने के कारण काफी दूर जाकर शव को जलाना पड़ता था । नवनिर्मित शमशान घाट बनने से अंत्येष्टि करने में काफी सहूलियत होगी।
अपने संबोधन में भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे स्वर्गीय पिता जब विधायक थे तब इस गांव के लोगों ने दिल खोलकर
आशीर्वाद दिया था। यहां शमशान घाट को लेकर पूर्व से ही विवाद चल आ रहा था जिसको खत्म करने के लिए समाज में एकता सौहार्द और भाईचारा कायम रखने के लिए नए शमशान घाट का निर्माण कराया गया है । बताते चले कि सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता अचल नारायण शर्मा को
लड्डुओं से तौला गया । इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश , भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू कुशवाहा ,नौतन विधायक प्रतिनिधि नीरज कुमार उर्फ बबलू , सरपंच रमावती देवी , हरिशंकर शर्मा , कमल मुखिया ,
संजय सिंह , रबिन्द्र साह , प्रमोद साह , मनोज राम , इंद्राशन पड़ित , नेयाज आलम , अनवर हुसैन ,अरुण पड़ित , उमेश कुँवर समेत अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *