बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया(पच्छिम चम्पारण)
बैरिया थाना क्षेत्र के सरैया मन के पास घास कटने गई दो किशोरी की पानी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मालाही बलुआ पंचायत के ढरहरवा निवासी छोटे लाल मुखिया के लगभग 15 वर्षीय पुत्री खुशवु कुमारी व शंभू चौधरी के 16 वर्षीय पुत्री लालचुनी कुमारी मवेशी के लिए घास काटने बुधवार के दोपहर में सरैया मन उस पार जंगल में घास कटने के लिए गए थी।
वापस आने के क्रम में नाव पलट गई। नाव पर कुल पांच लोग सवार थे। जहा अन्य तीन लोग कडी मसक्कत के बाद सरैया मन से तैर कर निकले में सफल रहे।वही दोनो किशोरी पानी से बाहर नहीं निकल पाई ।जहा डूबने से दोनो की मौत हो गई ।इसकी सूचना उनके परिजनों को मिली तो वे लोग आनन फानन में दौड़ते हुए सरैया मन के पास आए।जहा ग्रामीणों के सहयोग से दोनो किशोरी की शव रात्री नव बजे बाहर निकाला गया। बैरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।
