पश्चिमी चंपारण के गौनाहा अंचल में अटॉर्नियों द्वारा दाखिल खारिज, बंदो बस्ती, एलपीसी के नाम पर की जा रही है उगाही

पश्चिमी चंपारण के गौनाहा अंचल में अटॉर्नियों द्वारा दाखिल खारिज, बंदो बस्ती, एलपीसी के नाम पर की जा रही है उगाही

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

गौनाहा(पच्छिम चम्पारण)
गुरुवार को प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान कर रहे थे। पंचायत समिति की बैठक के दौरान बिजली, अटॉर्नि, स्वास्थ्य विभाग, आशा से उगाही, विकलांगता प्रमाण पत्र, बैंक से केसीसी लोन, कृषि के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसे मुद्दों पर सवाल उठाया गया। सदन को अवगत कराते हुए रूपौलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अवध बिहारी खोजवार ने कहा कि पिछले पंचायत समिति की बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था कि अंचल अटॉर्नियों द्वारा दाखिल खारिज, बंदो बस्ती, एलपीसी के नाम पर उगाई की जा रही है।

अंचल अटॉर्नि पैसे के लिए भू-धारियों के घर पहुंच जाते हैं ।तथा जमीन मालिकों से लाख रुपए तक उगाही कर लेते हैं । अटॉर्नियों की वजह से अंचल कार्यालय के गोपनीयता भंग हो रही है बहुत सारे कागजात अंचल अटॉर्नियों के घर पर ही रहता है। इस पर रोक लगाया जाए तथा अंचलअटॉर्नियों को अंचल से भगाया जाए लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसलिए मैं फिर से सदन को अवगत करना चाहता हूं कि इस मुद्दे पर अभिलंब कार्रवाई की जाए। जमुनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रूप तारा देवी ने कहा के प्रखंड के हर जगहों पर बिजली का पोल व तार जर्जर हालत में है। जिसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस मुद्दे को भी पिछले पंचायत समिति की बैठक में उठाया गया था लेकिन इस पर भी अभी तक कोई पहल नहीं की गई साथ ही बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल बढा कर लिया जाता है लेकिन खाना खाते समय, खाना बनाते समय बच्चों के पढ़ने के समय, घटे दो घंटा के लिए आए दिन बिजली गायब रहती है इसमें सुधार होनी चाहिए।

वही प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा आशा लोगों से दबाव पूर्वक उगाही की जा रही है अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो पकड़े जाने पर अधिकारी हो या कर्मी बक्से नहीं जाएंगे। वहीं बेलसंडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रुद्रदेव पटवारी ने विकलांगता प्रमाण पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रखंड से 40-50 की संख्या में विकलांग लोग जिला में जाकर अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बड़ी कठिनाई से बनवाते हैं। आगर जिला से टीम बहाल कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय में कर दी जाए तो उन विकलांग लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी। दोमाठ पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी सदन में सवाल उठाते हुए कही की एसबीआई बैंक से किसानों को केसीसी का लोन लेने में काफी परेशानी हो रही है बैंक प्रबंधनक से आग्रह है कि उसके प्रक्रिया मे सुधार करते हुए उसे सरल बनाया जाए और सुविधा पूर्वक किसानों को केसीसी का लोन मूहैया कराई जाए ।

वही उप प्रमुख ने कहा कि कृषि विभाग से किसान सलाहकारों द्वारा सेटिंग वाले किसानों को ही खाद बीज या कृषि उपकरण मुहैया कराई जा रही है जिससे किसानों में काफी क्षुब्धता है।इसमें सुधार करने की जरूरत है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव जन्म राम, अंचल अधिकारी विवेक कुमार सिंह, सीडीपीओ कुमारी सुचेता बीपीआरओ अन्नपूर्णा कुमारी ,गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *