मुख्यालय डीएसपी और थानाध्यक्ष ने फीता काट किया मनुआपुल थाना का उद्घाटन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। मनुआपुल थाना का मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार और थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने 3मार्च, रविवार को फीता काटकर किया उद्घाटन। इस दौरान मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत के कुल 7 ओपी को आज थाना के रूप में परिवर्तित किया गया है। जिससे पुलिस प्रशासन को अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था, व संधारण में काफी सहूलियत मिलेगी। वही उन्होंने बताया कि खुली कार्रवाई हो, न्यायालय से संबंधित कोई मामला हो, इसके लिए अब इन्हें काफी मदद मिलेगी, पुलिस अब स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी। इसके अलावा पुलिस वालों की वृद्धि भी होगी जिससे बेहतर पुलिसिंग बेतिया पुलिस करेगी।