मृतक मृतक साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ गांव का रहने वाला है!
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी/नरकटियागंज बेतिया पश्चिमी चंपारण)
घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के महेशपुर की है जहां बिजली बनाने गए युवक की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया। बता दे कि मृतक युवक की पहचान शेषनाथ खरवार उम्र करीब 22 वर्ष, पिता हरिशंकर महतो उर्फ हरिशंकर खरवार सोमगढ़, वार्ड संख्या 10, थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण की हत्या हो गई है। वहीं इस घटना में मृतक परिजनों द्वारा शिकारपुरा थाने में आवेदन दी गई है। बता दे कि मृतक युवक बिजली बनाने का काम करता था। जहां शनिवार की देर संध्या करीब 6 बजे अपने सोमगढ़ निवास स्थल से घर के सदस्यों को बताते हुए बिजली बनाने हेतु महेशपुर निकला हुआ था। वही शनिवार की देर रात्रि शेषनाथ के घर न पहुंचने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, परंतु शेषनाथ खरवार का पता नहीं चला। रविवार की अहले सुबह परिजनों को शिकारपुर थाना द्वारा शव पहचान हेतु बुलाया गया, जहां परिजनों ने शव को देखते हुए अपने संबंध का बताया। घटना को लेकर मृतक परिजनों द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर पश्चिम टोला निवासी स्वर्गीय विशिष्ट भगत के पुत्र शैलेश चौरसिया व उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। वही शिकारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच लाया, जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया है।