ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया/चनपटिया: गर्व, शोक और संवेदना की इस घड़ी में हम भाजपा परिवार पूरी तरह बलिदानी जवानों के परिवार व सरकार के साथ खड़ी है,आज चनपटिया भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में चीनी सैनिकों द्वारा कायरता और बर्बरता से मारें गए भारत मां के वीर सपूत शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
जवानो के आत्मा की शांति के लिए 2 मीनट का मौन धारण कर शहीदों के बलिदान को याद किया गया, इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री मुकेश साहु,रचीत सरार्फ,अंकुश केजरीवाल, विश्वजीत विशु,शिवशंकर सोनी, चंदन गुप्ता, दुर्गेश चौधरी, मुकेश जयसवाल,राकेश पासवान, दीनेश गोड़,सन्नी कुमार, राजकुमार, आयुष कुमार,रीतुराज,चंदन कुमार, विक्की कुमार,नंदू पंडित, सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।