परिवार की भरण-पोषण के लिये राज मिस्त्री का काम करता था!
मार्च 2024 में फ्लाइट से गया था लेह-लद्दाख!
पत्नी, तीन पुत्री, एक पुत्र के सर से उठ गया पिता का साया!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मैंनाटाड ( पच्छिम चम्पारण)
मैनाटांड थाना क्षेत्र के टोला चपरिया पंचायत के रमपुरवा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब खबर आया की गांव का एक युवक की लेह लद्दाख में मौत हो गई है। घटना रविवार का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार रमपुरवा गांव के स्व. योद्धा साह का 35 वर्षीय पुत्र उमेश साह जो लेह लद्दाख में प्रवासी मजदूर का काम करता था।
रविवार के दिन गांव के ही चंदन साह ने लेह से फोन किया की किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से उमेश साह की मौत हो गई है। खबर सुनते ही उसकी पत्नी प्रतिमा देवी बेहोश हो गई. परिवार में चीख-चीत्कार मच गया। ग्रामीणों ने बताया उमेश अपने परिवार का भरण पोषण के लिये लेह लद्दाख में राजमिस्त्री का काम करता था।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी मार्च माह में फ्लाइट से लेह कमाने चला गया था। घटना की सूचना भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा को लोगों ने दी। सूचना मिलते ही लेह के पुलिस से बात कर मृतक को पोस्टमार्टम कर जल्द से जल्द शव को घर भेजने की बात की। समृद्ध वर्मा ने बताया की वहां की पुलिस से बात कर घटना की सत्यता खंगालने की बात कही।
इधर मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी ने रोते बिलखते बताया की सात वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी, पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, चार वर्षीय पुत्री सलोचना कुमारी और दो वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के सर से बाप का साया उठ गया। भरण-पोषण, पढ़ाई लिखाई पर आफत आ गई। पत्नी समेत चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार को घर पर शव आने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा।