ईख पदाधिकारी बेतिया ने किसानों के गानना का बकाया मूल का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश मझौलिया चीनी मिल के प्रबंधन को दिया।

ईख पदाधिकारी बेतिया ने किसानों के गानना का बकाया मूल का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश मझौलिया चीनी मिल के प्रबंधन को दिया।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया
ईख पदाधिकारी बेतिया ने किसानों के गानना का बकाया मूल का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश मझौलिया चीनी मिल के प्रबंधन को दिया।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण)
मझौलिया चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान में काफी विलंब के किसानों द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बेतिया ईंख पदाधिकारी रेमंट झा ने चीनी मिल प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए अंतिम चेतावनी दी है बताया जाता है।

कि गन्ना किसानों में हरेंद्र यादव लालबाबू प्रसाद मणि कुमार सिंह विवेक सिंह शेख हसनैन मोहम्मद इलियास आदि किसानों ने इंख पदाधिकारी से शिकायत किया है कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा बार-बार गन्ना मूल्य भुगतान में किसानों के साथ समय पर भुगतान नहीं करने के वजह से किसने की माली स्थिति काफी चरमरा गई है लड़की की शादी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

परंतु चिह्न मिल प्रबंधन द्वारा केवल आश्वासन मिलता है इधर इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंख पदाधिकारी ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन को सख्त निर्देश एवं अंतिम चेतावनी देने के बाद 72% किसानों को गन्ना का भुगतान किया जा चुका है प्रत्येक सप्ताह किसानों के खाते में राशि भेजते हुए इस माह के अंत तक पूर्ण रूप से भुगतानपुरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है जिसका अनु श्रवणलगातार किया जा रहा है वही शादी विवाह के उत्सव वाले किसानों से अपील किया गया है कि शादी का कार्ड के साथ गाना महाप्रबंधक को आवेदन दें एवं गन्ना काश्तकार कोड कार्यालय कार्यालय में जमा करें किसान की आवश्यकताओं की पूर्ति हर हाल में की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *