लौरिया के सुहाना हेल्थ सेंटर पर कारवाई की तलवार।

लौरिया के सुहाना हेल्थ सेंटर पर कारवाई की तलवार।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया के सुहाना हेल्थ सेंटर पर कारवाई की तलवार।

लगातार छापामारी से झोला छाप डॉक्टरों में हड़कंप।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

लौरिया ( पच्छिम चम्पारण) नगर पंचायत के बेतिया मार्ग में स्थित सुहाना हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश को अनदेखा करते हुए विगत एक सप्ताह से सुहाना हेल्थ सेंटर ने अभी तक कोई वैधता से संबंधित कागजात नहीं सौंपी और न जांच दल को अपना चिकित्सकीय प्रमाण पत्र,नर्सिंग होम का कोई कागजात सौंपा है।

इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने इस सेंटर के चिकित्सक डॉ एस आलम को 24 घंटा का समय देते हुए कहा है कि आप अविलंब लाइसेंस नंबर के साथ अन्य कागजातों को स्वास्थ्य प्रबंधक को जमा करें, अन्यथा आप पर विभागीय कारवाई होगी। विदित हो कि बीते 13 मई को डॉ एस आलम के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के तीन सदस्यीय दल द्वारा छापेमारी की गई थी, जहां चिकित्सक जांच दल को देखकर फरार हो गए थे।

टीम द्वारा उनके सहायकों को लिखित रूप से कहा गया कि आप डॉ आलम का प्रमाण पत्र, लाइसेंस और संस्थान के संचालन से संबंधित कागजात 24 घंटे के अंदर जमा करें। इधर डॉ द्वारा अभी तक कोई कागजात जमा नहीं कराया गया है। जिससे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने पुनः चौबीस घंटे का समय देकर कहा है कि आप अविलंब अपना कागजात जमा करें , अन्यथा आपपर करवाई की जाएगी। इधर लगातार छापेमारी से बिना डिग्री वाले झोला छाप चिकित्सकों में खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *