डाॅक्टरों ने कहा-कोरोना से निपटने हेतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर करेगा कार्य, की जायेगी हरसंभव सहायता।
कोविड मरीजों को टेलीमेडिसिन सहित वीडियो काॅल के माध्यम से दिया जायेगा चिकित्सीय परामर्श।
साथ ही नन-कोविड मरीजों की चिकित्सीय सुविधा हेतु 10-10 बेड सुरक्षित रखा जाएगा।
बेतियान्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान कोरोना महामारी की इस विकट स्थिति में जिलेवासियों को सुदृढ़ एवं बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमित व्यक्तियों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था आवश्यक है। । हम सभी लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का पालन करना चाहिए एवं आम जन को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा दिन-रात मेहनत किया जा रहा है तथा यथासंभव संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जो अत्यंत ही सराहनीय है।
जिलाधिकारी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों से कहा कि जिलान्तर्गत ऐसे मरीजोें की संख्या औसत से अधिक है, जिन्हें केवल चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है। ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अपने डाॅक्टर सदस्यों का मोबाईल/दूरभाष नम्बर सार्वजनिक कर मरीजों को टेलिमेडिसिन सहित कुछेक मरीजों को वीडियो काॅल की सुविधा प्रदान करें तो मरीजों को बेहतर फायदा मिल सकता है। डाॅ. किरण शंकर झा एवं डाॅ. मोहनीश सिन्हा द्वारा सभी सदस्यों का नम्बर टेलिमेडिसिन एवं वीडियो काॅल के माध्यमसे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के लिए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सिवल सर्जन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर, सूची प्राप्त करने का निदेश दिया गया। उक्त सूची में डाक्टर का नाम, उनकी विशेषता भी अंकित कराने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए वर्तमान में 120 बेड उपलब्ध हैं। साथ ही जिले के अन्य कोविड अस्पतालों में 300 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। यदि विगत दो दिनों में संक्रमण के आंकड़ों पर विचार किया जाए तो कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए स्थानीय डाॅक्टरों की सहायता अपेक्षित है।
डाॅ. मोहनीश सिन्हा द्वारा बताया गया गया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला इकाई, पश्चिम चम्पारण में 170 डाॅक्टर्स सदस्य हैं। 150 क्लिनिक है जिसमें से करीब 25 क्लीनिक्स में मरीज भर्ती किए जाते हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी को कम से कम 10 बेड नन-कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने हेतु अनुरोध किया गया। इस हेतु सभी उपस्थित डाॅक्टर्स के द्वारा सहमति दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को समन्वय स्थापित कर उक्त की सूची क्षेत्रवार प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया। उक्त सूची में आक्सीजन और वेंटिलेटर्स की उपलब्धता के संबंध में सूचना अंकित किया जाए। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि आपके पास एक भी सिलिंडर कहीं पर भी खाली हो तो उसकी सूचना सिविल सर्जन को उपलब्ध करा देंगे। इसी प्रकार से किराए पर लेने हेतु एम्बुलेंस और शव वाहन की सूचना भी देने का अनुरोध किया गया।
समीक्षा के क्रम में डाॅ. सन्नी सौरभ द्वारा बगहा में बगहा से ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया। वहीं डाॅ. सुशील चैधरी, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि मेडिकल काॅलेज के इंटर्न की संविदा समाप्त हो गई है, उसे बढवाने का अनुरोध किया गया। डाॅ. सन्नी सौरभ के द्वारा निजी काॅलेजों से इंटर्न की उपलब्धता का सुझाव दिया गया। डाॅक्टरों द्वारा दिए गए सुझावों के आलोक में यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।