साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी (पच्छिम चम्पारण ) एक किशोरी के अपहरण के आरोपी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी दिनेश यादव टुना पटेल व रीता देवी के घर गोपालपुर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी किया छापेमारी के दौरान सभी आरोपी फरार पाए गए इस संदर्भ में अपर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि गोपालपुर थाना के नागेंद्र यादव जो नरकटिया गांव निवासी है.
गोपालपुर थाने में कांड संख्या 121 /24 दर्ज कराई है अपने दिए गए आवेदन में श्री यादव ने साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी दिनेश यादव टुना पटेल तथा रीता देवी पति राजू यादव पर अपने लड़की के अपहरण कर लेने की बात बताई है इस मामले में कांड के अनुसंधान करता गोपालपुर थाना के दरोगा विजय कुमार प्रसाद द्वारा बसंतपुर गांव में छापेमारी की गई.
जिसमें साठी पुलिस ने भी सहयोग किया लेकिन सभी अभियुक्त फरार पाए गए चूंकि इस कांड में अपहरण करता में एक महिला भी शामिल है इसलिए प्रथम दृष्टिया यह मामला शादी के नियत से अपहरण का लग रहा है पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है!