बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, रेड क्रॉस, बिहार राज्य शाखा, पटना ने राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर में से जिला शाखा- बेतिया को दो ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया है, जो रेड क्रॉस भवन पहुँच गया है। स्थानीय शाखा के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर बिजली या इनवर्टर से चलने वाला एक ऐसा उपकरण है जो मरीज के शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने एवं इमरजेंसी की स्थिति में यह ऑक्सीजन की तत्काल प्रतिपूर्ति करता है और जीवन की रक्षा करता है।
पदाधिकारीद्वय ने यह भी बताया कि वैसे लोग या मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया हो और चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उन्हें ऑक्सीजन की प्रतिपूर्ति की जानी है वैसे मरीजों को निर्देशानुसार मुफ्त में रेड क्रॉस द्वारा ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सूर्यकान्त मिश्र, सत्येन्द्र शरण, पेट्रन मेंबर अमर यादव, लाईफ मेंबर अनिल कुमार आदि ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता को चुनौतीपूर्ण बना दिया। इसके निवारण के लिए सरकार के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सराहनीय कार्य किया है।