पूर्वी चंपारण/ घोड़ासहन: वीरता चौक स्थित भजन सिंह कैम्पस में 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए श्री प्रेमानन्द आर्या समेत अतिथियो द्वारा दिप पर्वजलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया। जिसकी की अध्यक्ष्ता पतंजलि जिला प्रभारी योगगुरु धर्मेन्द्र विद्रोही ने किया उन्होंने योग के दौरान कहाँ, योगस्य चितवृती निरूद्ध योग मन को शांत करता है भटकाव को रोकता है योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि विशुद्ध वैज्ञानिक और पुरा तन जीवन पद्धति है, जिसे अपनाकर मनुष्य तन और मन की शुद्धि पाता है।
जीवन में अगर निरोग रहना है तो योग करना बहुत जरूरी है, हर रोग का दवा तो है मगर प्रस्तिथि के अनुसार दवा का प्रयोग करना चाहिए लेकिन अधिकतम आलसी व्यक्ति दवा की आदि बन जायेंगे मगर योग नही करेंगे।
श्री विद्रोही ने योगाभ्यास की शुरुवात सूर्य नमस्कार से किया गया। कार्यक्रम उपस्तिथ बबलू पासवान, श्याम बाबा , अनवर अली, राधेश्याम कुमार, किशन कुमार, सुरेश जी , विकेश कुमार ,शुभम कुमार इत्यादि लोगो ने भाग लिया।