नंदनी ज्वेलर्स पर डीआरआई का छापेमारीअभियान जारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
नगर के प्रसिद्ध,प्रख्यात, विश्वसनीय सोने चांदी की दुकान,नंदिनी ज्वेलर्स पर, डी.आर.आई ने छापेमारी की है,
जब कि इसके पूर्व में भी इस दुकान पर छापेमारी की जा चुकी है।
प्रश्न यह पैदा होता है कि क्यों एक ही दुकान पर विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है, क्या नंदिनी ज्वेलर्स तस्करी, कर चोरी,वाणिज्य धोखाधड़ी में शामिल है?अभी पिछले हफ्ते ही सीतामढ़ी में भी ऐसा ही दुकान पर छापेमारी की गई थी।जांच के बाद बिना कुछ बोले अधिकारी निकल गए,कोई जवाब नहीं दिया कि जांच में क्या हुआ,क्या मिला।
ऐसा लग रहा है कि मैनेज करने की नीयत से ही जांच पदाधिकारी ने संवाददाता के पूछने पर कुछ बताने से इनकार कर दिया।
राजस्व खुफिया निदेशालय भारत में तस्करी विरोधी खुफिया जांच और संचालन एजेंसी है,जो केंद्रीयअप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के तहत काम करता है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का हिस्सा है,डीआरआई का प्राथमिक कार्य तस्करी,कर चोरी,और वाणिज्य धोखाधड़ी का मुकाबला करके भारत की आर्थिक सीमाओं की रक्षा करना है,यह भारत की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने में भीभूमिका निभाता है।