बेतिया में बीच सड़क पर लाइसेंसी राइफल लहराते हुए वीडियो वायरल।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार।
लाइसेंसी राइफल के साथ बीच सड़क पर हंगामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल – पुलिस ने तुरंत दबोचा
रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
सोशल मीडिया पर बंदूक लहराने का एक वीडियो वायरल होने के बाद बेतिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला सोमवार रात करीब 10:30 बजे सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक सड़क पर हाथ में राइफल लिए हुए कुछ लोगों से उलझता नजर आ रहा है।
जांच में सामने आया कि यह घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के सामने की है। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति प्रिंस कुमार, पिता स्व. रत्नेश कुमार, थाना बैरिया निवासी है, जो स्थानीय निजी बुकिंग कार्यालय में कार्यरत है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि किसी मामूली विवाद के दौरान प्रिंस कुमार ने अपने पास रखी लाइसेंसी राइफल को सार्वजनिक स्थल पर निकालकर लहराया।
बेतिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सनहा दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करती हैं।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में भयमुक्त वातावरण बना रहे।