चाकू के दम पर वृद्ध से पैसै छीने,एन एच सात सौ सताइस पर हुई वारदात।
वृद्ध ने अज्ञात के विरुद्ध लौरिया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया में मंगलवार को एक वृद्ध व्यक्ति के साथ बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने वृद्ध
से पैसठ सौ रु० चाकू दिखाकर छीनी और फरार हो गया। घटना एनएच 727 लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग चर्च स्कूल के सामने वाले रोड के पास की है। बता दें कि पीड़ित बृद्ध का नाम छटू ओझा है जो थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव वार्ड 12 का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित वृद्ध छटू ओझा ने घटना को लेकर बताया कि मैं अपने घर से लौरिया बाजार करने जा रहा था तभी रास्ता मे जीरिया बंगाली माई के आगे चर्च स्कूल के सामने वाले रोड पे दो लोग अज्ञात बाइक पर सवार होकर मेरे पास आये और चाकू का भय देकर मेरा साइकिल रोकवा कर मेरे पॉकेट से पैसठ सौ रु० छीनकर मोटरसाइकिल से भाग गए। इस मामले को थानाअध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही हैं।