लौरिया प्रखंड के सिसवनिया पंचायत की जर्जर सड़क बनी मुसीबत, बारिश में थम जाता है यातायात।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया प्रखंड क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत अंतर्गत बिशुनपुरवा से शुकुल टोला जाने वाली नहर किनारे की सड़क इन दिनों बदहाल स्थिति में है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें बरसात के कारण पानी भर गया है। कीचड़ और पानी के चलते आए दिन वाहन फंस रहे हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क टोल टैक्स बचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग की जाती है, जिससे प्रतिदिन करीब 100 वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं। लेकिन हर वर्ष बारिश के मौसम में यह सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है और आवागमन ठप पड़ जाता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बरसात से पहले सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाएगा, जिससे न सिर्फ स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी बल्कि आपात स्थिति में भी आवाजाही असंभव हो जाएगी। लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की है।