रिजनल प्रोग्राम मैनेजर ने रेफरल अस्पताल लौरिया की किया औचक निरिक्षण।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
आरपीएम ( रिजनल प्रोग्राम मैनेजर ) गजानंद गुप्ता एवं आरएएम (रिजनल अकॉउंट मैनेजर ) ने लौरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरिक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान सभी कार्यालय, साफ सफाई मानक के अनुसार जाँच की गई।
जाँच के दौरान सभी कार्यालय, साफ सफाई विधिवत व्यवस्था अनुरूप पाई गई।
आरपीएम ने कहा की लौरिया अस्पताल कया कल्प जितने के बाद संस्था लक्ष्य जितने हेतु आगे प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा की लक्ष्य जितने के लिए स्टेट को पत्र प्रेषित करूँगा, वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप कुमार को निर्देशित किया गया की आगामी लक्ष्य प्रतियोगिता की तैयारी करें।
मौके पर डॉ दिलीप कुमार, अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार, कार्यालय सहायक संत भास्कर आनंद, डाटा एंट्री ऑपरेट बृजेश कुमार, सुशील चौबे,शशि धर मिश्रा जीएनएम निशा कुमारी, मधु कुमारी सहित हॉस्पिटल कर्मी उपस्थित रहे।