बगहां में पत्नी दूसरे संग भागी तो पति ने कर ली फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली।

बगहां में पत्नी दूसरे संग भागी तो पति ने कर ली फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली।

Bettiah Bihar West Champaran

बगहां में पत्नी दूसरे संग भागी तो पति ने कर ली फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बगहां(पच्छिम चम्पारण)
बगहा 2 थाना क्षेत्र के नरवल बरवाल पंचायत के पिपरा गांव में पत्नी दूसरे के संग फरार हो जाने पर पति,श्रवण यादव,उम्र 40 वर्षों ने फंदे से लटककरआत्महत्या कर ली।
युवक द्वारा फांसी पर लटकने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसमें फांसी लगाने के कारण का खुलासा किया है।वह आहिरानी टोला में भाड़े के मकान को लेकर पत्नी मधु के साथ रहता था। दो दिन पहले मृतक घर मेंअपनी पत्नी को खोज रहा था,तो पता चला कि वह किसी दूसरे के संग भाग गई है,जिससेआहत होकर मृतक अपने घर पिपरा आया और फंदा से फांसी लगाकरआत्महत्या कर लिया।
इस वीडियो में मृतक लोकलाज के कारण आत्महत्या करने का दृश्य दिखाया है। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि इसके पूर्व में भी मधु भाग चुकी है।पहली बार भागी थी तो उसे हरियाणा से पकड़ कर लाया था।मधु जिसके साथ अभी भागी है उस युवक तथा इसमें शामिलअन्य लोगों का वह नाम भी बता रहा है।साथ ही उसने कुछ लोगों को पैसा भी दिया था जिसेअपने लड़के रवि को देने की बात बता रहा है,इसकी पहली शादी की पत्नी भी परिवारिक कलह से तंगआकरआत्महत्या कर चुकी है,मृतक का मधु से यह दूसरी शादी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *