एसपी बेतिया ने चौकीदार उमाशंकर राम को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
श्रीनगर(पच्छिम चम्पारण)
श्रीनगर थानाध्यक्ष को आम सूचना संकलन के क्रम में एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ,जिसे वरीय पदाधिकारी कोअवगत कराया गया।उक्त कॉल रिकॉर्डिंग में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम एवं शराब कारोबारी जवाहिर यादव पेo राजेंद्र यादव साoगोबरही मशान ढाब थाना श्रीनगर के बीच बातचीत हो रही है।इस बातचीत में चौकीदार द्वारा शराब कारोबारी के ऊपर दर्ज श्रीनगर थाना कांड संख्या 209/25 से सम्बंधित सूचना एवंअन्य सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा हैं।पुलिसअधीक्षक बेतिया द्वारा चौकीदार उमाशंकर राम को शराब कारोबारी से संलिप्तता रखने तथा लोक सेवक द्वारा अपने कर्त्तव्य का गोपनीयता भंग करने के आरोप मे निलंबित किया गया है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसअधीक्षक बेतिया के निर्देश पर चौकीदार उमाशंकर राम पर श्रीनगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई भी की जा रही हैं।