अब नियमित अंतराल पर हर वार्ड में जारी रहेगा फॉगिंग का अभियान:गरिमा

Bettiah Bihar West Champaran

अब नियमित अंतराल पर हर वार्ड में जारी रहेगा फॉगिंग का अभियान:गरिमा

महीनों के अंतराल के बाद एक साथ तीन नई मशीनों से नगर निगम क्षेत्र में महापौर ने शुरू कराई फॉगिंग की शुरुआत।

मच्छरों के खतरे से सावधान करते हुए महापौर ने की नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील।

हर मुहल्ले में घरों के आसपास गंदगी और घरेलू नलियों या आसपास जल जमाव से मच्छरों का लार्वा पैदा होने को ले किया सावधान।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण) बेतिया नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के आलोक में तीन नई फॉगिंग मशीन खरीदे जाने के साथ ही तय रोस्टर के अनुसार फॉगिंग की शुरुआत वार्ड एक के जमादार टोला से कर दी गई है। अब से लगातार नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से बनाए गए रोस्टर के अनुसार मच्छरों को मारने के लिए रासायनिक घोल की फॉगिंग की जाएगी। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों और मच्छरों की समस्या से नगर वासियों को निजात दिलाने का यह अभियान नियमित अंतराल पर प्रत्येक वार्ड और मुहल्ले में दोहराया जाता रहेगा। ताकि नगर निगम क्षेत्र निवासी जनता जनार्दन को मच्छरजनित बीमारियों से बचाया जा सके। इसके साथ महापौर ने बताया कि गंदगी और घरेलू नलियों या आसपास जल जमाव से मच्छरों का लार्वा पैदा होता रहता है। इसको लेकर उन्होंने आम जनता से भी साफ-सफाई व्यवस्था में नगर निगम प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और इसे समय पर उठाया गया एक जरूरी कदम बताया और कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद नगर निगम क्षेत्र के लोगों को मच्छरों के प्रकोप और मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *