मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया बड़े हर्ष-व-उ ललास के साथ।
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
सथानिय प्रखंड के राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय गुदरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं एवं आसपास के लोगों के द्वारा अपनी अपनी कलाओ प्रस्तुत किया गया।इधर श्री गोपीनाथ ज्ञान दर्शन शिशु विद्या मंदिर विद्यालय गुरचुरवा में शिक्षक दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक रमेश प्रसाद कुशवाहा ने शिक्षक दिवस के महत्व की जानकारी दिया। वही रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर एमजी पब्लिक हाई स्कूल में निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी समेत अन्य विद्यालयों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए छात्राओं के बीच गुरुकुल में हो रहे शिक्षक और शिष्य की महता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।