निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी कोषांग गंभीरता से करें कार्य : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
समयबद्ध और समन्वित ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें सभी कोषांग।
विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर कोषांगवार समीक्षा बैठक सम्पन्न।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कोषांगवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सबसे पहले कार्मिक कोषांग की समीक्षा की गई, जिसमें कर्मियों के सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण करने एवं प्रशिक्षण की प्रगति पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को शीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने का निर्देश मिला। परिवहन कोषांग को वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रूट चार्ट अंतिम रूप देने को कहा गया।
ईवीएम/वीवी पैट कोषांग को प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त मशीनों को उपलब्ध कराने और एमसीसी कोषांग को आचार संहिता के पालन पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया। आदर्श आचार संहिता सह विधि-व्यवस्था कोषांग को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया।
मीडिया एवं स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने तथा व्यय लेखा कोषांग को उम्मीदवारों के खर्च पर सघन निगरानी रखने और आईटी एवं वेबकास्टिंग कोषांग को तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।
इसी प्रकार कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत अनुश्रवण, सुरक्षा, सी-विजिल, स्वीप, कार्मिक कल्याण कोषांग को भी अपने-अपने क्षेत्र में समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने में सभी कोषांगों को गंभीरता से काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कोषांग समयबद्ध और समन्वित ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। आदर्श आचार संहिता के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा अवैध शराब, धनबल और गड़बड़ियों पर त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मतदाता सुविधाओं से जुड़े सभी प्रबंध समय पर पूर्ण किए जाएं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।