पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर 73 अपराधियों को किया गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर 73 आदमियों को गिरफ्तार किया।
साथ ही 255.2 लीटर अवैध शराब भी जब तक किया।
पकड़े गए अपराधियों में से 20 को मध्निषेध धारा के अंतर्गत जेल भेज दिया गया।
जिला पुलिस कपतान डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि 27 लोगों को वारंट का तमिल कराकर गिरफ्तार किया किया गया। इसके अलावा 19 औरअजमानती वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया के वाहन जांच के क्रम में वाहन चालकों से 2 लाख 77 हजार वाहन नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूल किया गया, इसके साथ ही तीन बाइक भी जप्त की गई। जिला पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि जिला में शराब बंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है,आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए और भी आगे कार्रवाई की जाएगी ताकि शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।