बिजली के पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री की हुई मौत मची हड़कंप ।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
नौरंगियाथाना क्षेत्र के मदनपुर बेलहवा पंचायत के बेलवा गांव में रात बिजली मरम्मत करने के दौरान पोल से गिर एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई,मृत बिजली मिस्त्री, शिवनाथ महतो,उम्र 50 वर्ष जो बेलवा गांव निवासी बताए गए हैं।संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,बेलवा गांव में बिजलीआपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर, विश्वनाथ महतो मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे थे,वह गोस्वामी इलेक्ट्रिकल एजेंसी के तहत पिछले करीब 12 वर्षों से विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत थे।स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि जैसे ही वे बिजली पोल पर चढ़ने लगे,अचानक उन्हें चक्कर आ गया,वह पोल पर से नीचे गिर गए। गिरने के बाद से अचेतहोकर हो गए
स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया,लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीयअस्पताल बगहा भेज दिया,इस घटना के बाद जानकारी मिलते ही विद्युत कार्यपालक,अभियंता आलोकअमृततशु एवं सहायकअभियंता,अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
