नलजल योजना टाएंटाएं फिश,800 घर में पेयजल नसीब नहीं,जल के लिए त्राहिमान 

नलजल योजना टाएंटाएं फिश,800 घर में पेयजल नसीब नहीं,जल के लिए त्राहिमान 

Bettiah Bihar West Champaran

नलजल योजना टाएंटाएं फिश,800 घर में पेयजल नसीब नहीं,जल के लिए त्राहिमान

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

गौनाहा (पच्छिम चम्पारण)
गौनाहा प्रखंड के जमुनिया पंचायत में लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की नीर
निर्मल परियोजना की पेयजल
योजना की पेयजलआपूर्ति पिछले पांच दिनों से पूरी तरह ठप है।इससे पंचायत के वार्ड
संख्या 6,7,8,9,के करीब 800 घरों के लोग गंभीर जल
संकट से जूझ रहा है। संवाददाता को अभी मिली जानकारी केअनुसार,जमुनिया एकल ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना वर्ष 2018 से शुरू की गई थी।पंचायत मुख्यालय से 1किलोमीटर दूर प्रेमनगर में स्थित पानी टंकी से गांव में जलापूर्ति की जाती है। संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि बिजलीआपूर्ति की समस्या के कारण बीते कई दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है।ग्रामीण,शंकर गुरु, बैजनाथ गुरु, मोतीतम गोरों, ग्रंथगुरु,सुनील महतो,बचनी देवी सहितअन्य लोगों ने बताया कि नल से पानी नहीं आने के कारण बढ़ती ठंड में उन्हें नदी औरअन्य स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में मुकुंदश्रीवास्तव ने बताया कि नियमित बिजली आपूर्ति नहीं मिलने के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है, उन्होंने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व स्मार्ट मीटर लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *