सिकटा: पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में छुपा कर ले जा रहे एक मालवाहक ट्रक से एक क्विंटल चालीस किलो गांजा को एसएसबी की टीम ने पकड़ा है।साथ मे दो नेपाली मूल के ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।जिसे एसएसबी 47वी वाहिनी रामगढ़वा पनटोका के ई समवाय हवाई अड्डा के विशेष कार्यवाई दल ने गुप्त सूचना पर रक्सौल लक्ष्मीपुर बाईपास से जब्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली की नेपाल से मादक पदार्थों के सौदागर भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर भारतीय सीमा प्रवेश कर गए है। सूचना पर सक्रिय एसएसबी ने एक विशेष टीम बनाकर संभावित जगहों पर नाकेबंदी कर दिया।इसीबीच रक्सौल लक्ष्मीपुर बाईपास के पास एक नेपाली ट्रक ना 3 ख 541 को आते देख एसएसबी जवानों ने उसे रोक कर तलाशी लिया।तलाशी के क्रम में ड्राइवर के सीट के पीछे बने तहखाने में 14 बंडल में रखा हुआ करीब एक क्विंटल चालीस किलो गांजा मिला।तत्काल जवानों ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ाए गए दोनों व्यक्ति विवेक तमांग जिला सिंधुपालचौक,प्रोविंस/3बागमती नेपाल और दूसरा हीरा बहादुर तमांग जिला कावरीपालन चौक ,प्रोविंस/3बागमती नेपाल के रहनेवाले है।इसकी पुष्टि करते हुए सेनानायक प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मादक पदार्थों के सौदागर मादक पदार्थ की खेप लेकर निकलने वाले है।सूचना पर एक विशेष टीम गठित कर तस्कर को मालवाहक ट्रक के साथ दबोचा गया है।जिसे नारकोटिक्स टीम को सौंप दिया जाएगा।ऐसी सूचना मिलती रहती है कि रात के अंधेरे में तस्करों द्वारा तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।हालांकि तस्करों के मंसूबो को नाकाम कर दिया गया है। जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि उसपार से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी लिया जाय।सीमा पर किसी भी परिस्थिति में संदिग्ध गतिविधियों व तस्करी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
