नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक

नशामुक्ति अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक

Bettiah सिकटा

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

सिकटा -अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है।एक अकेले के प्रयास से कुछ भी संभव नही है।बीडीओ ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि आप सब आप सब अगर मन से सहयोग करे तो नशामुक्ति अभियान के सफल होने की गारंटी शतप्रतिशत होगी।यह समाज के लिए अभिशाप है।इससे जिंदगियां तबाह होती है।बैठक की कार्यवाई सभी जनप्रतिनिधियों के परिचय के उपरांत शुरू हुई।बैठक में शामिल सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपने स्तर से शराब से होने वाले दुष्प्रभाव पर अपना विचार रखा।सीओ मनीष कुमार समेत सभी लोगो ने कहा कि शराब एवं नशे की एक ऐसी आदत है कि जिससे हमारा सामाजिक स्तर बुरी तरह से प्रभावित होता है।इसके कुप्रभाव से परिवार में गरीबी, अशिक्षा और रूढ़िवादी विचारधाराओ का जन्म होता है।उस परिवार को समाज मे हीन भावना से देखा जाता है।इसलिए समाज के समृद्धि, समाज से कुरीतियों को दूर रखने के लिए नशा से मुक्ति पाना बहुत जरूरी है।हम सभी अगर सहयोग करे तो एक बेहतर नशामुक्त समाज बना सकते है।इसके उपरांत सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को नशा से मुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई गई।बैठक में सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, बलथर के राजेश कुमार झा, गोपालपुर के राजरूप राय, कंगली के पीके समर्थ, एसएसबी के अधिकारी समेत सभी नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य समेत आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका के दीदियों समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *